न्यूजीलैंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, तीन दिन का सख्त लॉकडाउन

आकलैंड। जब पूरा विश्व कोरोना के काल में कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब न्यूजीलैंड कोरोना से मुक्त हो चुका था। हालांकि, आज जब ज्यादातर देश कोरोना की वैक्सीन बना ली है और कई देशों में वैक्सिनेशन का काम जोरों पर है। तब न्यूजीलैंड से एक दुखद खबर आ रही है। वहां अब कोरोना के कई मामले सामने आये हैं।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए न्यूजीलैंड की सरकार ने तीन दिन का सख्त लाकडाउन वहां लगा दिया है। कोविड -19 के मामले सामने आने के बाद रविवार को ऑकलैंड शहर में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं। न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड के 1.7 लाख निवासियों को आधी रात से ही घर पर रहने के लिए कहा गया है।

यहां लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। गौरतलब है कि जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही थी, उस वक्त इस पर जीत हासिल करके न्यूजीलैंड ने एक मिसाल पेश की थी। हालांकि, अब 21 दिन बाद यहां कोरोना वायरस के तीन नए केस सामने आ गए हैं। दक्षिण ऑकलैंड के एक परिवार में माता-पिता और बेटी को इन्फेक्शन हुआ है। कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का यह केस सामने आने के बाद ऑकलैंड में एक बार फिर डर का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here