दिल्ली में रेलवे ट्रैक पर मिले चार शव, ट्रेन के चपेट में आकर मौत की आशंका

राजधानी में अलग-अलग जगहों पर रेलवे ट्रैक पर चार लोगों के शव मिले। शुरुआती जांच में चारों के ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका है। मृतकों में से बुजुर्ग की पहचान हुई है जबकि पुलिस तीन शवों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, दिल्ली कैंट थाना पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली कि बिजवासन रेलवे स्टेशन के ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा है। करीब 30 वर्षीय युवक के सिर में चोट का निशान था। तलाशी के दौरान उनके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे पहचान हो सके। पुलिस ने शव को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया। इसी बीच पुलिस को शाहबाद रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस को 20 साल का युवक मृत अवस्था में मिला। उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिससे उसकी पहचान की जा सके। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर युवक की पहचान करने में जुटी है। उसके बाद पुलिस को पालम प्लाईओवर के पास एक व्यक्ति का रेलवे ट्रैक के पास शव पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को बुजुर्ग का शव मिला। उनके पास से मिले दस्तावेज के जरिए उनकी पहचान नजफगढ़ निवासी दलवीर (62) के रूप में हुई। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 इसी तरह पुलिस को बुधवार को शाहदरा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव ट्रैक के पास पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को 35 साल के युवक का क्षत विक्षत शव मिला। उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान हो सके। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी की मौत ट्रेन के चपेट में आने से हुई है। पुलिस इनकी पहचान करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here