पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन के पिलर पर लिखा मिला खालिस्तानी नारा, पुलिस ने मिटाया

पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन के एक पिलर पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नारे को मिटा दिया। पंजाबी बांग थाना पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन के एक पिलर पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची। पिलर पर काले रंग से दिल्ली बनेगा खालिस्तान और जिंदाबाद लिखा हुआ था। साथ ही उसपर पीले रंग का पेंट किया गया था। पुलिस टीम ने तुरंत नारे को मिटा दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बाबत पंजाबी बाग थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए कई टीम गठित कर दी है।

पुलिस टीम ने मेट्रो स्टेशन पर और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में कर लिया है।इससे पहले गणतंत्र दिवस के करीब 19 जनवरी को खालिस्तानी समर्थकों ने उत्तम नगर में खालिस्तान समर्थित नारे लिखकर सनसनी फैला दी थी। आरोपियों ने हस्तसाल के एक सरकारी स्कूल की दीवार पर नारे लिख दिए थे। इसके अलावा 16 जनवरी को निहाल विहार के चंदर विहार में भी एक दीवार पर खालिस्तान समर्थित भड़काऊ नारे लिखे मिले थे। 

खालिस्तानी प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू को भेजे जाते हैं वीडियो
जांच में पता चला कि दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखने के बाद इसका वीडियो बनाकर विदेश में मौजूद खालिस्तानी प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू को भेजा जाता है। पन्नू की तरफ से वीडियो प्रसारित किया गया है। निहाल विहार का वीडियो प्रसारित करते हुए पन्नू ने निज्जर की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here