हादसे में दंपती समेत चार की मौत: वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े

लखीमपुर खीरी के पलियाकलां क्षेत्र में निघासन मार्ग पर बृहस्पतिवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार टैक्सी वाहन और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार ट्रैक्टर के एक हिस्से की चपेट में आ गए, जिससे बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई।

बाइक पर पति-पत्नी व बच्ची समेत चार लोग सवार थे। हादसे के बाद बाइक में भी आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे के कारण सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा। 

जानकारी के मुताबिक त्रिलोकपुर निवासी शमसुद्दीन का 35 वर्षीय पुत्र चांद अपने बहनोई जाबिर (38) निवासी बिसवां जिला सीतापुर, बहन 32 वर्षीय खुशनुमा, भांजी छह वर्षीय जन्नत के साथ पलिया आ रहा था। चांद सभी को पलिया बस अड्डे पर छोड़ने आ रहा था। 

ट्रैक्टर का एक हिस्सा बाइक से टकराया 

इस दौरान पलिया-निघासन मार्ग पर बोझवा के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर के आगे तेज रफ्तार ट्रैक्सी वाहन व ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तेज धमाके के साथ ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया और एक हिस्सा पीछे से आ रही चांद की बाइक से टकरा गया। 

बाइक सवार चारों लोग उछलकर रोड पर जा गिरे और मौके पर ही चारों की मौत हो गई। जबकि टैक्सी और ट्रैक्टर चालक मौके भाग गए। हादसे के बाद बाइक भी जल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को एंबुलेंस से पलिया सीएचसी भेजवाया।

हादसे के बाद लगा जाम 

हादसे के बाद लोगों की भीड़ मार्ग पर जुट गई, जिससे जाम की स्थिति भी बनी रही। पुलिस ने वाहनों को रास्तों से हटाकर जाम खुलवाया तब आवागमन सुचारू हो सका। सीएचसी में भी परिजन की भारी भीड़ रही और चीख पुकार मची रही। उधर, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here