आईफोन 13 सीरीज के चार नए फोन लॉन्च

स्मार्टफोन आज की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन भी हमारे शरीर का ही एक अंग  है। स्मार्टफोन के जरिए आजकल कंप्यूटर का आधा काम हो जाता है। आजकल के फोन भी ऐसे फीचर के साथ आ भी रहे हैं। साल 2021 में भी कई सारे ऐसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जो कि मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंक तक के लिए बेस्ट हैं। आइए एक नजर डालते हैं साल 2021 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर…

Apple iPhone 13
इस साल के सबसे बड़ी फ्लैगशिप सीरीज आईफोन 13 है। आईफोन 13 सीरीज के तहत चार फोन लॉन्च हुए हैं जिनमें iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं। आईफोन 13 सीरीज को A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। आईफोन 13 सीरीज के साथ पहली बार सिनेमेटिक मोड और मैक्रो मोड दिया गया है।


Samsung Galaxy S21 Ultra
सैमसंग ने इस साल Samsung Galaxy S21 सीरीज को प्रीमियम कैटेगरी में पेश किया है। इसमें सबसे प्रीमियम फोन Galaxy S21 Ultra है। इसे 6.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 1500 निट्स ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है। इसके साथ 100 एक्स जूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus 9RT
वनप्लस ने OnePlus 9 सीरीज के तहत OnePlus 9RT को लॉन्च किया है OnePlus 9RT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। OnePlus 9RT में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है।


Vivo X70 Pro
वीवो ने अपनी एक्स70 फ्लैगशिप सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। वीवो की इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में पेश किए गए हैं जो कि Vivo X7 Pro और Vivo X70 Pro+ हैं। वीवो ने अपने इस फोन में खुद का इमेजिंग प्रोसेसर V1 दिया है। इसके अलावा फोन के साथ गिंबल कैमरा का भी सपोर्ट है। वीवो ने अपने इन दोनों फोन Vivo X7 Pro, Vivo X70 Pro+ के लिए ZEIS के साथ साझेदारी की है। Vivo X70 Pro+ की बॉडी सेरेमिक ग्लास की है।

Mi 11 Ultra
शाओमी ने Mi 11 Ultra को इसी साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया है। Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है, हालांकि अब Mi 11 Ultra की बिक्री को कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए बंद कर दिया है। Mi 11 Ultra के सेगमेंट में एपल और सैमसंग जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मौजूद हैं। Mi 11 Ultra को 69,990 रुपये में भारत में लॉन्च किया था।

Samsung Galaxy Z Fold 3
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 इस साल के सबसे चर्चित फोन हैं। इनमें से फ्लिप सीरीज की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है, जबकि फोल्ड सीरीज की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये है। ये दोनों फोन प्रोटेक्टिवफिल्म के साथ आते हैं जिन्हें स्ट्रेचबल (लचीला) PET5 से बनाया गया है। इसके अलावा इन दोनों फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX8 की रेटिंग मिली है।

Oppo Find N
Oppo Find N ओप्पो का पहला फोल्डेबल और उसका इस साल का सबसे बड़ा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। Oppo Find N को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। दावा है कि Oppo Find N के दोनों साइड के बीच में गैप बिलकुल भी नहीं है। Oppo Find N के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,699 चीनी युआन यानी करीब 92,100 रुपये है। 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 चीनी युआन यानी करीब 1,07,600 रुपये है।

Lava Agni 5G
भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने इस साल अपना पहला 5जी फोन लॉन्च किया है। Lava Agni 5G में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक  रैम और 5000mAh की बैटरी है। फोन में चार रियर कैमरे भी हैं। Lava Agni 5G की कीमत 19,999 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here