मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी इंडिगो

इंडिगो अब बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड, जो एयरलाइन का संचालन करती है  के शेयर बुधवार (10 अप्रैल) को इंट्रा-डे के दौरान लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी के शेयरों में लगभग पांच प्रतिशत का उछाल आया।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, डेल्टा एयर और रायन एयर होल्डिंग्स क्रमशः 30.4 अरब डॉलर और 26.5 अरब डॉलर एम-कैप के साथ फिलहाल इंडिगो से आगे हैं। बीएसई के आंकड़ों के हिसाब से इंडिगो का मार्केट कैप बुधवार को शेयरों में आए उछाल से लगभग 17.7 अरब डॉलर (1,46,936.30 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो दिसंबर 2023 में यूनाइटेड एयरलाइंस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की छठी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई थी। 

कम लागत वाली बजट एयरलाइन इंडिगो का शेयर बुधवार को बीएसई पर 3689.95 रुपये के भाव पर खुला और 3,815.10 रुपये के 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। कारोबार समाप्त होने के दौरान इंडिगो का शेयर 4.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,806.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। 

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, आज की तेजी के अलावा, इंडिगो के शेयरों में पिछले एक महीने में लगभग 22 प्रतिशत तक की तेजी आई, जिससे एयरलाइन का एम-कैप 1,46,936.30 करोड़ रुपये यानी लगभग 17.7 अरब डॉलर (10 अप्रैल तक) हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here