पेरिस ओलंपिक से पहले खटमलों से परेशान हुआ फ्रांस

फ्रांस इन दिनों खटमलों के आतंक से जूझ रहा है। फ्रांस में हर जगह खटमलों की संख्या बढ़ रही है। खासकर फ्रांस के पेरिस और मार्सेले शहर इस समस्या से ज्यादा जूझ रहे हैं। इससे लोगों में एक तरह की घबराहट है। बता दें कि फ्रांस में करीब 10 महीने पहले खटमलों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता शुरू हुई थी। अब जब अगले साल पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है तो इसे लेकर फ्रांस की सरकार चिंतित है। 

खटमलों के खिलाफ एक्शन प्लान बनाने की मांग
फ्रांस में इस साल गर्मी के मौसम में फ्रांस के होटल्स और अन्य पर्यटक स्थलों पर खटमल पाए गए थे। धीरे धीरे इन खटमलों ने फ्रांस के शहरों में हर जगह फैलना शुरू कर दिया है। अब सिनेमा हॉल, ट्रेनें-बसों और घरों में खटमल दाखिल हो गए हैं। खटमल-मच्छरों का खात्मा करने वाली कंपनियों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं और कहा है कि वह काबू नहीं कर पा रहे हैं। ओलंपिक के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक पेरिस आएंगे तो उसे देखते हुए फ्रांस की सरकार चिंतित है। इससे फ्रांस में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं। पेरिस के डिप्टी मेयर इमैनुएल ग्रेगोरी ने प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न को पत्र लिखकर इस समस्या के खिलाफ नेशनल एक्शन प्लान बनाने की मांग कर रहे हैं। 

परिवहन कंपनियों ने की बैठक
बता दें कि खटमलों में प्रजनन दर बहुत ज्यादा होती है और यही वजह है कि यह तेजी से फ्रांस में फैलते जा रहे हैं। इस हफ्ते ही फ्रांस की सार्वजनिक परिवहन की कंपनियों ने देश के परिवहन मंत्री के साथ बैठक कर खटमलों की समस्या से छुटकारा पाने पर चर्चा की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here