जोधपुर में पीएम मोदी, 5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट किया लोकार्पण, मिनी रोड शो शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जोधपुर दौरे पर हैं। उन्होंने यहां पांच हजार से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अब कुछ देर बाद वे रावण का चबूतरा में आमसभा को संबोधित करेंगे।

खुली जीप में सवार होकर पीएम मोदी सभा स्थल पर पहुंच गए हैं। मंच पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कुछ देर में पीएम आमसभा को संबोधित करेंगे।

लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर रावण का चबूतरा सभा स्थल पर पहुंच रहे हैं। पूरे पंडाल में मोदी मोदी के नारे गूंज रहे हैं।  

लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय और विदेशी पर्यटक एक बार जोधपुर जरूर आना चाहता है। बीते दिनों जोधपुर में हुई जी-20 बैठक की तारीफ दुनिया भर के मेहमानों ने की। हर कोई रेतीले धोरों, मेहरानगढ़ किले और जसवंत थाड़ा को जरूर देखना चाहता है। भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे।

बतादें कि जोधपुर पहुंच कर पीएम मोदी ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल की आधारशिला रखी। इसके साथ ही जोधपुर एम्स के ‘ट्रॉमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर’, राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी, हॉस्टल और मैस का और आईआईटी जोधपुर के एक फेज का लोकार्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here