माधुरी दीक्षित की ‘फाइंडिंग अनामिका’ से लेकर अजय देवगन की ‘रूद्रा’ तक, ये हैं साल 2021 की अपकमिंग वेब सीरीज

कोरोना महामारी के चलते देश के सिनेमाघरों में ताले पड़े हुए हैं, ऐसे में लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ता चला जा रहा है। अब इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स भी बिना किसी झिझक के नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म के लिए बन रही सीरीज में नजर आ रहे हैं। इस साल भी कई बड़े सितारे इन ओटीटी के माध्यम से कई सीरीज में नजर आने वाले हैं, तो आइए जानते हैं उनकी अपकमिंग सीरीज कौन सी हैं-

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित फाइंडिंग अनामिका ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। माधुरी के साथ नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में संजय कपूर, मानव कौर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। करिश्मा कोहली के निर्देशन में बन रही इस सीरीज को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। हाल ही में माधुरी ने इस सीरीज से अपना पहला लुक भी शेयर किया था जहां वो एक सुपरस्टार के किरदार में हैं। सुपरस्टार के अचानक गायब हो जाने के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई राज सामने आते हैं।आरमाधवन और सुरवीन चांवला स्टारर सीरीज डीकपल एक कपल की कहानी पर आधारित होने वाली है जिसमें माधवन ने एक फैमस और सक्सेसफुल राइटर के रूप में हैं। सीरीज को हार्दिक मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं जिसे इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज अर्यानक में रवीना टंडन और आशुतोष राणा पुलिसवालों के लीड रोल में हैं। ये सीरीज एक विदेशी टीनेजर टूरिस्ट के गुमशुदा होने की सुपरनेचुरल कहानी होने वाली है जिसे ढूंढते हुए पुलिसवालों को कई सारी सुपरनेचुरल गतिविधियों का सामना करना पड़ता है। सीरीज को विनय व्याकुल ने डायरेक्ट किया है जो इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द ही रूद्रा सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस साइकॉलोजिकल ड्रामा सीरीज का पहला लुक भी कुछ समय पहले जारी कर दिया गया है। रूद्रा, ब्रिटिश सीरीज लूथर की हिंदी रीमेक होने वाली है। इस सीरीज को हॉटस्टार के लिए बनाया जा रहा है।

एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के बाद विजय ओटीटी के लिए वेब सीरीज लेगेसी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें अक्षय खन्ना और रवीना टंडन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये सीरीज अक्षय का डिजिटल डेब्यू होने वाली है। लेगेसी की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं जिसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। फिलहाल सीरीज का कुछ हिस्सा शूट होने के लिए बचा है जिसे लॉकडाउन खुलने के बाद शूट किया जाएगा। सीरीज को 2021 के आखिर तक रिलीज करने की तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here