सिंगिंग छोड़ सकते हैं ‘दे दे प्यार दे’ जैसी फिल्मों के सिंगर गैरी संधू, कोविड से रिकवरी के दौरान वोकल कॉर्ड हुए डैमेज

पंजाबी म्यूजिक के पॉपुलर सिंगर गुरमुख सिंह संधू उर्फ गैरी संधू गीत गाना छोड़ सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जानकारी खुद संधू ने ही एक वीडियो में दी। हालांकि, अब यह वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से हट चुका है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में संधू ने बताया था कि पछले साल वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे और इससे रिकवरी के दौरान उनके वोकल कॉर्ड डैमेज हो गए थे।

आगे 4-5 गाने आखिरी होंगे
वीडियो में संधू ने यह भी कहा कि आने वाले 4-5 गाने उनके आखिरी सॉन्ग्स हो सकते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें रिकॉर्डिंग स्टूडियो में अपनी आवाज के साथ संघर्ष करना पड़ा है। संधू के इस वीडियो के बाद उनके चाहने वाले हैरान है और उन्हें इंडस्ट्री न छोड़ने की सलाह दे रहे हैं।

पहले भी कर चुके ऐसा दावा
वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब संधू के म्यूजिक इंडस्ट्री छोड़ने की खबर सामने आई है। जनवरी 2017 में भी उन्होंने ऐसा ही दावा किया था। उस वक्त उन्होंने कहा था सुदेश कुमारी के साथ आ रहा उनका गाना अंतिम गाना होगा।

‘दे दे प्यार दे’ में दी आवाज
गैरी संधू ने 2020 में पंजाबी फिल्म ‘रोमियो राजा’ के लिए गाए सॉन्ग ‘मैं नी पींदा’ से सिंगिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘इलीगल वेपन’, ‘याह बेबी’ और ‘बंदा बन जा’ जैसे गानों को आवाज दी। फिर उन्होंने खुद का रिकॉर्ड लेबल फ्रेश मीडिया रिकॉर्ड्स लॉन्च किया।

2019 में उन्होंने अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘दे दे प्यार दे’ के लिए ‘हौली हौली’ को आवाज दी, जो उनके ही गाने ‘याह बेबी’ का री-क्रिएट वर्जन था। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ में उन्होंने तीन गानों ‘सिप सिप 2.0’, ‘इलीगल वेपन 2.0’ और ‘कमिंग होम’ को आवाज दी। सोमवार को उनका नया सॉन्ग ‘इश्क’ भी रिलीज हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here