भगोड़े विजय माल्या को लगा फिर करारा झटका, ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने दिवालिया याचिका को किया खारिज

भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को ब्रिटेन की हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को हाई कोर्ट ने बैंकरप्सी याचिका को खारिज कर दिया. याचिका खारिज होने के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पैसा वसूल होने की नई उम्मीद जगी है. कोर्ट ने माल्या की प्रॉपर्टी पर लगा सिक्योरिटी कवर हटा लिया है.

लंदन हाई कोर्ट के इस फैसले को विजय माल्या के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें कि माल्या भारतीय बैंकों को 900 करोड़ रुपए का चूना लगाकर विदेश रवाना हो गए थे. विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स अब बंद हो चुकी है. अब भारतीय बैंक भारत में मौजूद माल्या की संपत्ति पर कब्जा करके अपना कर्जा वसूल सकेंगे.

बता दें कि भारतीय बैंकों के कंसोर्टियम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में लंदन हाई कोर्ट में मांग की थी कि विजय माल्या की संपत्ति पर लगाया गया सिक्योरिटी कवर हटाया जाए. कोर्ट ने बैंकों की मांग को स्वीकार कर लिया है. अब बैंक माल्या की संपत्ति की जब्त कर उसकी नीलामी कर सकेंगे और अपनी रकम वसूल पाएंगे.

लंदन हाई कोर्ट के चीफ इन्सॉल्वेंसी एंड कंपनीज कोर्ट के जज माइकल ब्रिग्स ने भारतीय बैंकों के हक में फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि विजय माल्या की संपत्ति को सिक्योरिटी कवर प्रदान करने के लिए कोई भी पब्लिक पॉलिसी उपलब्ध नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here