गिरोह ने जीमैट की परीक्षा में लोगों को 800 में से 780 नंबर दिलाए

दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ और स्पेशल सेल ने एक ऑनलाइन पेपर सॉल्विंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसके तहत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से एक आरोपी पर हरियाणा में एक लाख रुपये का इनाम है जबकि वह सीबीआई की वांटेड लिस्ट में है।

डीसीपी मल्होत्रा ने बताया कि इस गिरोह ने जीमैट की परीक्षा में लोगों को 800 में से 780 नंबर दिलाए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि इस गिरोह ने विभिन्न परीक्षा वेबसाइट तक पहुंचने के लिए रूसी हैकरों का भी इस्तेमाल किया था।

पुलिस द्वारा किए गए प्रमुख खुलासे-

  • छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है
  • आईएफएसओ ने मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और जयपुर में छापे मारे थे
  • आरोपियों के पास से 15 लैपटॉप और 9 मोबाइल फोन जब्त किए
  • राज तेवतिया नाम के आरोपी पर हरियाणा में एक लाख रुपये का इनाम घोषित है और वह सीबीआई की वांटेड लिस्ट में भी शामिल है
  • आरोपी परीक्षाओं के पेपर तक रिमोट एक्सेस के जरिए पहुंचते थे
  • पुलिस ने छिपे हुए रिमोट एक्सेस को डाउनलोड कर लिया है
  • राज तेवतिया रूसी हैकरों के संपर्क में था और 2018 में रूस भी गया था
  • लॉकडाउन के दौरान रूसी हैकर राज तेवतिया के घर पर ही रुके थे
  • आरोपी जिस टूल की मदद से रिमोट एक्सेस के जरिए ऑनलाइन परीक्षा का पेपर हैक करते थे वह एक नामी आईटी कंपनी द्वारा विकसित किया गया है
  • लैब मालिकों के साथ आरोपियों ने टूल को लैन के जरिए इंस्टॉल किया और फिर रिमोट एक्सेस के जरिए इन लोगों ने पेपर हैक किए
  • आरोपियों ने कई ऑनलाइन परीक्षा लैब इस काम के लिए खोले थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here