गन्ना मंत्री राणा ने जलालाबाद के गांधी ग्राऊंड में टीन-शेड का लोकार्पण किया

जलालाबाद। गांधी ग्राऊंड में टीन-शेड का लोकार्पण करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने प्रदेश सरकार के द्वारा कराये गये विकास कार्यो व प्रत्येक वर्ग को सुरक्षा दिये जाने व गुण्डाराज को खत्म करने का प्रमुख रूप से जिक्र किया। टीन शेड निर्माण के लिए कार्यक्रम की आयोजक राधा कृष्ण मन्दिर व रामलीला समिति ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया।
जलालाबाद के गांधी ग्राऊंड में श्री राधा कृष्ण मन्दिर रामकथा स्थल पर कस्बा वासियों की मांग पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा टीन शेड का निर्माण कार्य नगर पंचायत के माध्यम से कराया है जिसके लिए गांधी चौक के समस्त निवासियों, श्रीराधा कृण मन्दिर समिति एवं श्रीराम लीला कृष्ण लीला समिति द्वारा सुन्दर कांड का पाठ व आभार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने पौने पांच साल के अपने कार्यकाल में प्रदेश के प्रत्येक नागरिेक को सुरक्षा का माहौल दिया है। आज हमारी बहन बेटियां आजादी के साथ घूम सकती है, अपना कार्य कर सकती है और गरीब लोगों को पक्के मकान मुफ्त में बिना किसी भेदभाव के दिये गये । प्रदेश में सडकों का जाल बिछाया गया है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है। थानाभवन विधानसभा में रिकॉर्ड विकास कार्य हुए है। कार्यक्रम के दौरान सुरेश राणा ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के हाथों को मजबूत करने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम में श्रीराधा कृष्ण मन्दिर प्रबन्ध समिति व श्रीरामलीला प्रबन्ध समिति के लालू भटनागर, प्रमोद गर्ग,राजेद्र भगत देवेन्द्र शर्मा, बॉबी शर्मा, मंडल महामंत्री डॉक्टर सुनील पंवार, बृजभूषण उपाध्याय,राजकुमार रूहेला देवराज जुनेजा, सुन्दर लाल नारंग,आदि ने टी शेड निर्माण के लिए मंत्री का आभार शॉल ओढाकर किया। कार्यकम के दौरान ही कस्बे के बाल्मीकि,कश्यप,हरिजन व कोरी समाज ने भी मंत्री द्वरा उनकी धर्माशाला निर्माण के लिए आभर व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अवनीश आहुजा व उपेन्द गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पप्पू प्रधान अम्बेहटा,प्रशांत प्रधान अहमदपुर, डा0 धर्मवीर पाल, नरेश शर्मा, डा0 शिवकुमार शर्मा, बबली कयप, गोविन्द बाल्मीकि, सोनू सभासद, जनेवर, रामपाल सैनी, सुनील अशोक कोरी, अदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here