साउथ की फिल्मों के मुकाबले नहीं ठहर पाई गंगूबाई काठियावाड़ी

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने कोरोना काल में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। ‘लाल चन्दन’ की तस्करी पर केंद्रित इस फिल्म ने न केवल साउथ में बल्कि नॉर्थ बेल्ट और वर्ल्डवाइड भी अच्छा कलेक्शन किया था। अब ‘पुष्पा-द राइज’ के बाद अजीत कुमार की ‘वलीमाई’ और पवन कल्याण-राणा दग्गुबती की ‘भीमला नायक’ सारे रिकाॅर्ड टोड़ने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों ने महज 5 दिन में वर्ल्डवाइड 329.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं इनके साथ ही रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 5 दिनों में महज 57.32 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें कि पुष्पा ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था।

वलिमै कलेक्शन

वर्ल्डवाइड 185.76 करोड़ रुपये कमा चुकी वलीमाई:
24 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘वलीमई’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है। इस फिल्म ने महज छह दिनों में 185.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रे़ड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन के मुताबिक फिल्म ने पांच दिनों में 159.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि वलीमई फिल्म का डायरेक्शन एच विनोथ ने किया है। 

भीमला नायक कलेक्शन

157 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई भीमला नायक:
वहीं साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण और राणा दग्गुबती की फिल्म ‘भीमला नायक’ ने पांच दिन में 157.43 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 25 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। यदि हम घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने 114.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और नीदरलैंड जैसे देशों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

गंगूबाई काठियावाड़ी

आधे तक भी नहीं पहुंची गंगूबाई
वहीं 25 फरवरी को रिलीज हुई गंगूबाई काठियावाड़ी ने छह दिनों के बितर केवल 63.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। उम्मीद है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म शुक्रवार तक 68 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here