रेवाड़ी में आज 33 शिविरों में करवाएं वैक्सीनेशन

रेवाड़ी में मंगलवार को बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन होगा। एक-दो नहीं, बल्कि 33 स्थानों पर 7900 डोज लगाई जाएगी। इनमें सबसे ज्यादा डोज कोविशील्ड की लगेगी। इसके साथ ही 7 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप भी लगेंगे। सिर्फ रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल व CHC बावल में ही कोवैक्सीन की डोज लगेगी, वो भी सिर्फ 200-200 डोज ही शेड्यूल में शामिल है।

इससे पहले मई माह में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन हुआ था। जुलाई माह की शुरुआत के बाद से ही वैक्सीनेशन की रफ्तार कमजोर पड़ गई थी। बीच में तो कुछ ऐसे भी दिन आए, जब स्टाक नहीं होने के कारण दो दिन तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ। कई बार सिर्फ एक दिन में एक हजार ही डोज लगी। लेकिन अगस्त माह की शुरूआत में ही स्वास्थ्य विभाग को स्टाक काफी मिला है।

इस वजह से वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए गए हैं तो वैक्सीन की डोज भी बढ़ा दी गई है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण मई माह में रेवाड़ी में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन हुआ था। अगस्त की शुरुआत में अब 18 प्लस वालों को दूसरी डोज लगवाने का समय आ गया है। इसलिए बड़ी आबादी को दूसरी डोज लगनी है। वैक्सीन को लेकर पहले से ही मारामारी चल रही है।

अगर अब वैक्सीन नहीं लगती तो फिर हंगामे की संभावना भी ज्यादा होती। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की डिमांड पर स्टाक बढ़ाया गया हैं। आज लोग सेकेंड ही नहीं, बल्कि फर्स्ट डोज भी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराकर लगवा सकते है। किसी सेंटर पर 400 तो किसी सेंटर पर 300 डोज आज लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here