गुलाम नबी अब स्वयं आजाद हो गए, सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे थे। वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का एकदिवसीय दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। साथ ही गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर उन्हें आजाद होना बताया है।

बता दें कि सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं। वे चंबल अंचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे। मीडिया से बातचीत में सिंधिया ने कहा कि कई महीनों और सालों से स्पष्ट है कि कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति क्या है। यह धीरे-धीरे बाहर आती जा रही है। मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, लेकिन यह अंत में ये कहूंगा कि गुलाम नबी जी, अब स्वयं आजाद हो गए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए जा रहा हूं। संकट के समय में क्षेत्र की जनता के हौसला अफजाई करने के लिए जा रहा हूं, क्योंकि प्रदेश सरकार उनकी मदद के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने स्वयं क्षेत्र का दौरा किया है। एक-एक व्यक्ति को गांव से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बचा करके सुरक्षित स्थान कैंप तक पहुंचाया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here