गिरिराज सिंह का महबूबा मुफ्ती पर पलटवार- मुगलों ने लुटेरों की तरह काम किया

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने सोमवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती को ज्ञान होना चाहिए कि मुगलों ने वर्षो तक राज किया और जो काम किया उसे पूरा देश जानता है। दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि ताजमहल, कुतुब मिनार क्या-क्या बंद करेंगे ? यहां 50 फीसदी पर्यटन तो वो देखने के लिए आता है जो मुगलों ने बनाया है। 

महबूबा पर बरसे गिरिराज

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को ज्ञान होना चाहिए कि मुगलों ने वर्षो तक राज किया और जो काम किया उसे पूरा देश जानता है। मुगलों ने लुटेरों की तरह काम किया। स्वभाविक है अगर नेहरू तुष्टिकरण की राजनीति नहीं किए होते तो आज देश की ये दुर्दशा नहीं होती।

महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि ताजमहल, कुतुब मिनार क्या-क्या बंद करेंगे ? यहां 50 फीसदी पर्यटन तो वो देखने के लिए आता है जो मुगलों ने बनाया है। 50 फीसदी लोग यहां सिर्फ ताजमहल देखने के लिए आते हैं। जितनी भी विरासत है उसमें मुगलों का सबसे बड़ा हाथ है। उसके बाद बचा हुआ पर्यटन कश्मीर देखने आता है। 

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने जो वादे किए थे कि हम साल में 2 करोड़ नौकरियां देंगे। इन्होंने कहा था कि हम महंगाई को कम करेंगे। हम 15 लाख रुपए गरीबों के खाते में डालेंगे। इन सवालों का इनके पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए लोगों का ध्यान हटाने के लिए हिंदू, मुस्लिम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here