50 यात्रियों को टरमैक पर छोड़कर गो फर्स्ट की फ्लाइट ने भरी उड़ान, डीजीसीए ने मांगी रिपोर्ट

घरेलू एयरलाइंस गो फर्स्ट पर आरोप लगा है कि उसकी एक फ्लाइट ने सोमवार को पचास यात्रियों को टरमैक पर ही छोड़कर उड़ान भरी। कुछ यात्री सवार होने के लिए एक शटल बस में इंतजार कर रहे थे। छोड़े गए यात्रियों और अन्य यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और इसे एयरलाइंस की घोर लापरवाही बताया।

उधर, विमानन नियामक डीजीसीए ने इस घटना पर एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है।  कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट में यात्रियों से भरी बस नहीं ली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि फ्लाइट जी8 116 यात्रियों को छोड़कर सोमवार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई। 

गो फर्स्ट ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, एक ट्वीट के जवाब में एयरलाइन के यूजर्स से अपना विवरण साझा करने का आग्रह किया और कहा कि हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।

सतीश कुमार नाम के एक यात्री ने ट्वीट किया, फ्लाइट जी8 116 ने यात्रियों को जमीन पर छोड़कर उड़ान भरी। एक बस में पचास से ज्यादा यात्रियों को जमीन पर छोड़ दिया गया और केवल एक बस के यात्रियों के साथ उड़ान भरी। क्या गो फर्स्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएमओ इंडिया नींद में चल रहे हैं? कोई बुनियादी जांच नहीं!

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है और बाद में उचित कार्रवाई की जाएगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here