होंडा ग्राहकों के लिए गुड न्यूज:कंपनी ने टू-व्हीलर की फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड 31 जुलाई तक फायदा ले सकेंगे

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से सभी डीलरशिप पर वारंटी और फ्री सर्विस को बढ़ा दिया है। ग्राहकों को अब 31 जुलाई तक इसका फायदा मिलेगा। HMSI ने बताया कि इसका फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके टू-व्हीलर की फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंड वारंटी 1 अप्रैल से 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी।

कोविड-19 महामारी की वजह से देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में जिन ग्राहकों की गाड़ी की फ्री सर्विस और वारंटी 31 मई तक खत्म हो रही थी, वे अब 31 जुलाई तक इसका फायदा ले सकेंगे।

5 राज्यों को 6.5 करोड़ रुपए दिए


कंपनी ने महामारी से लड़ाई में मदद के लिए पांच राज्‍यों हरियाणा, राजस्‍थान, कर्नाटक, उत्‍तर प्रदेश और गुजरात में 6.5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। उसने बताया कि उसने हरियाणा के मानेसर में 100 बिस्‍तरों का एक अस्‍पताल तैयार किया और राजस्‍थान के तपूकारा में भी 100 बिस्‍तर की सुविधा तैयार की गई है।

ऑक्सीजन प्लांट भी लगा रही


कंपनी मानेसर, अलवर, कोलार और गौतम बुद्ध नगर में ऑक्‍सीजन प्रोडक्‍शन प्‍लांट भी लगा रही है। इसके अलावा होंडा इंडिया फाउंडेशन फ्रंट लाइन वॉरियर्स के लिए PPE किट, मास्‍क और सैनेटाइजर्स भी बांट रही है। ग्रामीण इलाकों के अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन कन्‍संट्रेटर, पल्‍स ऑक्‍सीमीटर जैसे चिकित्‍सा उपकरण भी उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here