गूगल का नया ऐप:कॉल आने पर उसका नाम या नंबर बोलकर बताएगा, स्पैम कॉल का अलर्ट भी देगा; जानिए ऐप इसकी सेटिंग

गूगल ने कॉलिंग के लिए नया फोन ऐप रोलआउट किया है। इस ऐप की खास बात है कि ये कॉल आने वाले का नाम अनाउंस करेगा। ऐप में यूजर को कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे। यानी फोन रिंग के साथ कॉलर का नाम अनाउंस करना। या फिर जब आप हेडफोन कनेक्ट हो तभी कॉलर का नाम अनाउंस हो।

ये ऐप फोन में डायरल का काम करेगा। यहां पर आप फेवरेट कॉन्टैक्ट भी बन सकते हैं। पहले इस ऐप को पिक्सल स्मार्टफोन के लिए रोल आइट किया गया था, लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। ये ऐप स्पैम कॉल के बारे में भी अलर्ट करता है।

ऐप का नाम और काम

इस ऐप का नाम Phone by Google – Caller ID & Spam Protection है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इन्स्टॉल किया जा सकता है। ऐप अलग-अलग स्मार्टफोन पर अलग-अलग एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से इन्स्टॉल होता है। इस अब तक 50 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है।

  • ऐप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से फोन में इन्स्टॉल करें।
  • ऐप को पहली बार ओपन करने पर ये इसे डिफॉल्ड फोन ऐप बनाने की परिमशन मांगता है।
  • आपको फोन डालकर के लिए इस डिफॉल्ट ऐप बनाना होगा।
  • यहां आपको फेवरेट, रिसेंट और कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन दिया होता है।
  • टॉप राइट में सेटिंग्स का ऑप्शन होता है जहां से आप कॉलर ID पर जाकर इसे ऑन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here