गोरखनाथ हमला: मुर्तजा ने 2020 में ISIS के लिए लड़ने की ली थी शपथ

गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मचारियों पर हमले के मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में यूपी एटीएस ने बड़ा खुलासा किया है. यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि मुर्तजा आतंकी संगठन ISIS के एक्टिविस्ट से संपर्क में था. साथ ही ISIS की शपथ लेने और ISIS के समर्थकों को आर्थिक सहायता किए करने का खुलासा हुआ है. 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले के अभियुक्त मुर्तजा से UP ATS की ओर से की गई पूछताछ में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के एक्टिविस्ट से संपर्क में होने, ISIS की शपथ लेने और ISIS के समर्थकों को आर्थिक सहायता किए जाने के संबंध में खुलासा हुआ है. 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी एटीएस ने आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के कई ई-डिवाइस, उसके कई सोशल मीडिया अकाउंट जैसे जीमेल, ट्विटर, फेसबुक और ई-वॉलेट का डेटा विश्लेषण किया है. आरोपी ने अपने बैंक अकाउंट से यूरोप और अमेरिका के कई देशों में ISIS समर्थकों से संबंधित संगठनों के माध्यम से ISIS की आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए लगभग 8.5 लाख भारतीय रुपये भेजे. उसने इंटरनेट के माध्यम से हथियार- AK47, M4 कार्बाइन और अन्य मिसाइल तकनीक भेजी.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपी मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और राइफल छीनने का प्रयास किया. उसका इरादा हथियार छीनकर बड़ा ऑपरेशन करने का था.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here