खिलाड़ियों की ताकत के सामने सरकार झुकी: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने पहलवानों की बातचीत शुरू की है। कहा कि खिलाड़ियों ने ताकत दिखाई है, जिसका असर देखने को मिला है। 

उन्होंने कहा कि आंदोलन अभी जारी है। गृह मंत्रालय से पहलवानों की बातचीत शुरू हुई है। सोरम और कुरुक्षेत्र की पंचायत में भी बातचीत करने की बात कही गई थी। वहीं, मुंडलाना में बजरंग पूनिया ने कहा था कि अभी आगे का निर्णय नहीं लेना है, जब पहलवान कोई बैठक बुलाएंगे या कोई निर्णय लेंगे तो हम सभी एकत्र होंगे। ऐसे में पहलवानों को दिल्ली ले जाने का नौ जून का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि गांव और देहात में तैयारी रखें। खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत से आंदोलन चलाया। पहलवान जो भी निर्णय करेंगे, उसके बाद भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here