यूपी में शासन ने किया फेरबदल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यीडा में कई के तबादले

नोएडा। शासन ने देर रात उत्तर प्रदेश के सभी प्राधिकरण में व्यापक फेरबदल किए हैं। इसी कड़ी में नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में भी कई तबादले किए गए हैं।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में महाप्रबंधक वास्तु एवं नियोजन पद पर तैनात मीना भार्गव का इसी पद पर यूपीसीडा में तबादला कर दिया गया। यूपीसीडा में सहायक महा प्रबंधक के पद पर तैनात हिमांशु मिश्रा को इसी पद पर गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तबादला किया गया।


यूपीसीडा में महाप्रबंधक (प्रशासन एवं सामान्य) के पद पर तैनात राकेश कुमार देव का इसी पद पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में, ग्रेटर नोएडा में उप महाप्रबंधक सिविल के पद पर तैनात श्रीपाल सिंह का इसी पद पर यूपीसीडा में, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक सिविल विश्वास कुमार त्यागी को इसी पद पर यूपीसीड़ा में, यीडा में वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत यांत्रिकी) संजय पाराशर को इसी पद पर नोएडा प्राधिकरण में तैनात किया गया है। यूपीसीडा में सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन एवं सामान्य) श्रीमती स्मिता सिंह को ग्रेटर नोएडा में, गोरखपुर विकास प्राधिकरण में प्रबंधक प्रशासन एवं सामान्य पद पर तैनात रविंद्र कुशवाहा को इसी पद पर यूपीसीडा में, नोएडा में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक वैभव गुप्ता को इसी पद पर यूपीसीडा में, यूपीसीडा में वरिष्ठï प्रबंधक डोरी लाल वर्मा को इसी पद पर नोएडा प्राधिकरण में तैनाती दी गई।


यूपीसीडा में प्रबंधक सिविल संजय तिवारी को इसी पद पर गोरखपुर, गोरखपुर प्राधिकरण में प्रबंधक सिविल चेतराम को इसी पद पर ग्रेटर नोएडा में, नोएडा में तैनात प्रबंधक नियोजन मुकेश गोयल को इसी पद पर गोरखपुर भेजा गया। ग्रेटर नोएडा में प्रबंधक प्रशासन एवं सामान्य सुश्री छाया सिंह को इसी पद पर यूपीसीडा, सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण जौनपुर में तैनात  प्रबंधक अलोक कुमार अग्रवाल को इसी पद पर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा में तैनात प्रबंधक सिविल श्यामा प्रसाद को इसी पद पर ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्रबंधक के पद पर तैनात रमेशचंद्र को इसी पद नोएडा, यूपीसीडा में प्रबंधक के पद पर विवेक गोयल को इसी पद पर तैनात किया गया है।


नोएडा में सहायक प्रबंधक सिविल योगेंद्र पाल सिंह को गोरखपुर, यूपीसीडा में तैनात सहायक प्रबंधक विवेक कुमार वर्मा को गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा के सहायक प्रबंधक सुरेंद्र सिंह को इसी पद पर यीडा-यूपीसीडा में सहायक प्रबंधक प्रेमचंद सेन को यीडा, यूपीसीडा अलीगढ़ में तैनात सहायक प्रबंधक उमेश चंद्र को इसी पद पर नोएडा प्राधिकरण, यूपी सीड़ा में सहायक प्रबंधक अब्दुल शाहिद को इसी पद पर नोएडा प्राधिकरण, गोरखपुर में प्रबंधक चेतराम को इसी पद पर ग्रेटर नोएडा, यूपीसीडा में वैयक्तिक सहायक सुश्री पिंकी मावी को इसी पद पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा में तैनात सहायक सुभाष चंद्र को इसी पद पर यूपीसीडा, नोएडा में तैनात सहायक अरविंद कुमार भाटी को इसी पद पर गोरखपुर भेजा गया है। नोएडा में तैनात सहायक संदीप कुमार को इसी पद पर गोरखपुर, गोरखपुर में तैनात प्रबंधक संजय तिवारी को यूपीसीडा नोएडा में तैनात सहायक प्रबंधक कंचन हंसपाल को इसी पद पर यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण, नोएडा में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक एस पी सिंह को नोएडा प्राधिकरण में उप महाप्रबंधक पद पर प्रोन्नत किया गया है। ग्रेटर नोएडा के प्रबंधक राजीव कुमार को वरिष्ठ प्रबंधक बनाया गया है। नोएडा में तैनात प्रबंधक अरुण कुमार सक्सेना को नोएडा में ही वरिष्ठ प्रबंधक पद पर प्रोन्नत किया गया है। गोरखपुर में तैनात ओएसडी आरएस यादव को इसी पद पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यूपीसीडा में तैनात ओएसडी नवीन कुमार सिंह को इसी पद पर नोएडा प्राधिकरण में तैनाती दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here