देश में 24 घंटे में कोरोना के 38,079 नए केस, 560 मरीजों ने तोड़ा दम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना (Corona) के 38,079 नए मामले सामने आए हैं. अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,10,64,908 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 560 नई मौतों के बाद संक्रमण से होने वाली कुल मौतों की संख्या 4,13,091 हो गई है.

वहीं 43,916 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,02,27,792 हुई. देश में एक्टिव मामलों (Active Case) की कुल संख्या 4,24,025 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के एक्टिव मामले कुल मामलों के 1.36% हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.91% और रिकवरी रेट 97.31% है. देश में अब तक 39,96,95,879लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 42,12,557 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

राज्य में स्वस्थ होने की दर 96.27 प्रतिशत है

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,761 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 61,97,018 हो गई जबकि इस महामारी से 167 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,26,727 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 13,452 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 59,65,644 हो गई है. राज्य में स्वस्थ होने की दर 96.27 प्रतिशत है.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 312 नए मामले सामने आए और राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,99,462 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 69 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 289 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में वायरस से अब तक 13,492 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना एक्टिव केस मामले में भारत का छठा स्थान

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस डेढ़ फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का छठा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

मुंबई में कोरोना के 443 नए मामले आए सामने

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 443 नए मामले सामने आने के बाद महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,30,234 हो गई जबकि शहर में इस महामारी से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 15,678 पर पहुंच गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here