दिल्ली में ई-साइकिल को बढ़ावा देगी सरकार, सब्सिडी देने की योजना हो रही तैयार

राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक बाइसिकल (ई-साइकिल) को बढ़ावा देने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। जिससे दिल्ली की आबोहवा को प्रदूषित होने से बचाया जा सकें। इस संबंध में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की एआईसीएमए सहित कई दूसरे हितधारकों के साथ ई-साइकिल के मसौदे को लेकर चर्चा हुई। जिससे ई-साइकिल की खरीद पर सब्सिडी मुहैया कराई जा सकें।

बता दें कि सरकार ई-साइकिल की खरीद की कीमत पर अधिकतम 25 फीसदी से लेकर 5500 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने की योजना है। जिसमें शुरुआती दस हजार ई-साइकिल की बिक्री पर दो हजार रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि रहेगी। ई-साइकिल बनाने वाले कंपनियों के लिए कुछ शर्त भी रखी गई है। फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (फेम)-2 स्कीम के तहत उसमें एडवांस बैटरी की सुविधा हो, ई-साइकिल की कम से कम 20 किलोमीटर रेंज, अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटे से कम, लाल और सफेंद के रिफ्लेक्टर और उपयुक्त ब्रेक लगे हो।

वहीं दिल्ली के रहने वाले को केवल एक वाहन खरीद की इजाजत होगी। इसके अलावा कार्गो इलेक्ट्रिक बाइसिकल पर सरकार की सब्सिडी देने की योजना है। इसके तहत कार्गो ई-साइकिल खरीद पर अधिकतम 33 फीसदी से लेकर 15000 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here