रेलवे की परीक्षा में गूगल मैप्स का इस्तेमाल करेगी सरकार

सरकार अब रेलवे की परीक्षा में गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल करेगी। सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन सरकार यह काम आपके फायदे के लिए करने जा रही है। ऐसा पहली बार होगा जब रेलवे की परीक्षा की जगह निर्धारित करने के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल होगा। दरअसल उम्मीदवारों के घर से परीक्षा सेंटर दूर होने के कारण होने वाली परेशानी को खत्म करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। आइए समझते हैं विस्तार….

300 किलोमीटर के अंदर ही होगा सेंटर

सरकार की प्लानिंग के मुताबिक रेलवे की परीक्षाएं अब 300 किलोमीटर के दायरे में ही होगी और इसके लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) अब छात्रों के घर के एड्रेस के मुताबिक सेंटर का निर्धारण करेगा और हर हाल में परीक्षा सेंटर को छात्रों के आवास से 300 किलोमीटर के दायरे में रखा जाएगा।

इस फैसले पर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम Google मैप्स के जरिए प्रत्येक उम्मीदवार के पिन कोड को उनके आवास के 300 किलोमीटर के भीतर परीक्षा केंद्र से जोड़ रहे हैं। साथ ही हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि केंद्रों के पास बसों और ट्रेनों जैसे परिवहन के विभिन्न साधनों तक आसान पहुंच हो।’

नए नियम के तहत होगी 30 जुलाई 2022 की परीक्षा

30 जुलाई को होने वाले लेवल 6 और लेवल 4 कंप्यूटर टेस्ट की शुरुआत नए फैसले के तहत होगी। इसमें करीब 60,000 उम्मीदवार 7,026 पदों के लिए लगभग 90 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले 99 फीसदी उम्मीदवारों को 300 किलोमीटर के अंदर सेंटर दिया गया है, वहीं 100 फीसदी महिला उम्मीदवारों को 400 किलोमीटर के अंदर सेंटर मिला है। बता दें कि हाल ही मे संपन्न हुई रेलवे की परीक्षा के दूर के सेंटर को लेकर छात्रों ने शिकायत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here