दिनेश खटीक के इस्तीफा पर बोले अखिलेश- जहां सम्मान न मिले वहां इस्तीफा देना ही सही

योगी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है।

दिनेश खटीक ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने इसे सही फैसला करार देते हुए ट्वीट किया कि जहां मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले… ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है। कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है।

अखिलेश यादव ने पूछा, अब किसकी बारी
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और कुशासन की क्रॉनॉलॉजी समझिए:

– पहले लोक निर्माण विभाग के मंत्रालय में विद्रोह
– फिर स्वास्थ्य मंत्रालय में विद्रोह
– अब जल शक्ति मंत्रालय में विद्रोह

जनता पूछ रही है, उप्र की भाजपा सरकार ईमानदारी से बताए… अब अगली बारी किसकी है?

दिनेश खटीक के इस्तीफे से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। प्रदेश सरकार के एक अन्य मंत्री जितिन प्रसाद भी सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं। खटीक विभाग में काम न मिलने ओर तबादलों पर उनका निर्णय न मानने पर नाराज चल रहे थे। उन्होंने विभाग के अफसरों पर भी अपनी बात न सुनने का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here