गुजरात में पैदा होने वाले हर बच्चे को फ्री शिक्षा की गारंटी: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए छठा चुनावी वादा किया है. आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता को शिक्षा की गारंटी दी है. अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा गुजरात में पैदा होने वाले हर बच्चे को मुफ्त और अच्छी शिक्षा की गारंटी है. सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा और बड़े स्तर पर नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. 

उन्होंने आगे कहा कि सारे प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट कराया जाएगा, जिसने ज़्यादा फीस ली हुई है उससे वापस कराएंगे और किसी भी स्कूल को नाजायज फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सभी स्कूल सरकार से इजाजत लेकर ही फीस बढ़ा पाएंगे. साथ ही सभी कच्चे टीचर्स को पक्का करेंगे, नई वैकेंसी भी निकालेंगे. इसके अलावा किसी भी टीचर को पढ़ाने के अलावा कोई और ड्यूटी नहीं दी जाएगी. भुज में आयोजित एक टाउन हॉल मीटिंग के दौरान अरविंद केजरीवाल ने ये घोषणा की हैं. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाषणबाजी से देश नंबर एक देश नहीं बन सकता, बिना शिक्षा के भारत अमीर नहीं बन सकता, मेरी गारंटी है फ्री में अच्छी और मुफ्त शिक्षा की. विद्या सहायक, आप पार्टी का प्रचार कर लें, तीन महीने बाद आप के सारे मुद्दे हल किए जाएंगे. 

अरविंद केजरीवाल ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “यूनिफॉर्म, डेवलपमेंट, लाइब्रेरी फीस के नाम पर हर साल स्कूल फीस बढ़ाते हैं और सरकार कुछ नहीं करती. निजी स्कूलों की गुंडागर्दी से सरकार को भी पैसा जाता है, आधे स्कूल तो इन्हीं के हैं. 70 साल में शिक्षा का बेड़ा गर्क़ कर दिया है.” 

उन्होंने गुजरात के पुलिसवालों को लेकर से कहा कि, “गुजरात के पुलिस कर्मियों की ग्रेडपे की मांग थी. मैंने उनका समर्थन किया तो गुजरात सरकार जागी, लेकिन सिर्फ भत्ते में बढ़ोत्तरी का लॉलीपोप दिया गया. गुजरात पुलिस ने अपील है कि भत्ता इनसे ले लो, आप की सरकार बनाओ, ग्रेडपे मैं दे दूंगा.” केजरीवाल ने राज्य में लगातार पकड़ी जा रही ड्रग्स को लेकर कहा कि ड्रग्स की जांच में क्या निकला, ये लोगों को पता चलना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here