पाकिस्तान: पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा कर रहे 2 अधिकारियों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान (Pakistan) में पोलियो (Polio) की दवाई पिलाने गई एक टीम पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. ये हमला पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान (North Vajiristan) जिले में मंगलवार को किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि ये इलाका अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा से सटा हुआ है. बंदूकधारियों के इस हमले में दो पुलिसकर्मी और एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हुई है. ये लोग बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने गए थे.

अफगानिस्तान से सटे इस जिले में इस साल पोलियो के 9 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद टीकाकरण अभियान के सिलसिले में एक टीम घर-घर जा रही थी. तभी बंदूकधारियों ने टीम पर हमला कर दिया, जिसमें टीम के एक सदस्य और उनकी सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पहले भी हो चुके पोलियो टीम पर हमले

इस साल मार्च में उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने एक महिला पोलियो कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह पोलियो रोधी अभियान में हिस्सा लेकर अपने घर लौट रही थी. पिछले साल जनवरी में, बंदूकधारियों ने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण कर्मियों की टीम की सुरक्षा कर रहे एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

खत्म नहीं हुआ पोलियो

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनिया में पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) ही ऐसे देश हैं, जहां पोलियो (Polio) खत्म नहीं हुआ है. अफगानिस्तान से लगे जिलों में इस साल पोलियो के 9 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके खिलाफ टीकाकरण (Polio Vaccination) अभियान चलया जा रहा है और टीकाकरण करने वाली टीम घर घर जाकर पोलियो की दवाई पिला रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here