गुजरात: जहरीली शराब कांड में एक्शन, एसपी का तबादला, 2 डिप्टी एसपी सस्पेंड

गुजरात के गृह विभाग ने बोटाद और अहमदाबाद जिले के पुलिस अधीक्षकों का गुरूवार को तबादला कर दिया और छह अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. आपको बता दें, जहरीली शराब पीने के कारण 42 लोगों की मौत होने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, राजकुमार ने जानकारी देते हुए कहा, ‘‘हमने बोटाद के पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला और अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव का तबादला कर दिया है. 

इन्हें किया गया निलंबित
दो पुलिस उपाधीक्षकों, एक सर्किल पुलिस निरीक्षक, एक पुलिस निरीक्षक और दो सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.’’ गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार को बताया कि 25 जुलाई को बोटाद में जहरीली शराब पीने के बाद बोटाद और पड़ोसी अहमदाबाद जिले में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा था कि भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद में कम से कम 97 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.

गुजरात शराब कांड को लेकर विपक्ष का बीजेपी पर निशाना
 गुजरात शराब त्रासदी में अब तक मरने वालों की संख्या 42 हो चुकी है. गुजरात में शराब को लेकर विपक्ष ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस और तमाम पार्टियों के नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. विपक्षी दलों ने राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ बीजेपी शराबबंदी अधिनियम को सख्ती से लागू करने में विफल रही है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here