राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर सोनिया गांधी का बयान- माफी मांग चुके हैं अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में अपनी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में की गई एक टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि चौधरी पहले ही माफी मांग चुके हैं. चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का उपयोग कर दिया था. भाजपा सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों में इस विषय को लेकर हंगामा किया और सोनिया गांधी से माफी की मांग की. संसद परिसर में बृहस्पतिवार को जब सोनिया गांधी से पूछा गया कि क्या वह चौधरी से माफी मांगने के लिए कहेंगी तो उन्होंने कहा, ‘‘वह पहले ही माफी मांग चुके हैं.’’

चौधरी ने राष्ट्रपति के बारे में की गई अपनी एक टिप्पणी पर सफाई देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनके मुंह से चूकवश एक शब्द निकल गया और भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इसे उठा रही है. अधीर रंजन चौधरी के बयान पर आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सांसदों व केंद्रीय मंत्रियों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में नारा लगाते हुए मांग की कि सोनिया गांधी आदिवासी समाज से माफी मांगे. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व स्मृति ईरानी ने प्रेस वार्ता की और इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कांग्रेस ने उपहास का शिकार बनाया है. अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति को राष्ट्र की पत्नी के तौर पर बोला है. कांग्रेस नेता ने ऐसे शब्द का प्रयोग किया, ये बड़ा अपमानजनक है. स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिला विरोधी है, आदिवासी महिला का अपमान किया है. कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए. जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ तब से ही द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बनीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here