पीएम मोदी ने जूनागढ़ को दी 3580 करोड़ रुपये की सौगात, कहा- आज तेज रफ्तार से दौड़ रहा गुजरात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो (DefExpo22) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने डीसा एयरफोर्स स्टेशन का शिलान्यास किया और 52 विंग एयरफोर्स स्टेशन का वर्चुअली फाउंडेशन स्टोन रखा. इसके बाद पीएम ने जूनागढ़ में करीब 3580 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जमकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों को लगाता है कि अगर वो गुजरात और गुजरातियों को गाली नहीं देंगे तो उनका काम अधूरा है.

पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी इंसान किसी भी जाति का हो, किसी भी भाषा का हो, किसी भी प्रदेश का हो, वह अच्छा काम करता है तो इस देश के हर किसी को गर्व होता ही है. लेकिन विकृति देखें, पिछले दो दशकों से विकृत मानसिकता वाले लोग एक अलग प्रकार की सोच रखते हैं. गुजरात में कुछ भी हो, गुजरात में कुछ अच्छा हो, गुजरात का कोई इंसान नाम कमाए, प्रगति करें, गुजरात प्रगति करें तो उनके पेट में चूहे दौड़ने लगते हैं. 

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों को लगाता है कि अगर वो गुजरात और गुजरातियों को गाली नहीं देंगे तो उनका काम अधूरा है. मेहनत गुजराती करता है. देशभर के लोगों को रोजी-रोटी देने का काम गुजराती करता है. उस गुजरात को इस तरीके से बदनाम किया जाता है. मैं यहां से लोगों का आह्वान कर रहा हूं कि गुजरातियों का अपमान, गुजरात का अपमान या किसी का भी अपमान सहन नहीं होगा. यहां किसी का भी अपमान सहन नहीं होना चाहिए. तमिल का भी अपमान सहन नहीं होना चाहिए, केरल का अपमान भी सहन नहीं होना चाहिए.

कहां कितनी योजनाओं का शिलान्यास 

– डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन. इसमें तमाम आधुनिक और खतरनाक हथियारों की झलक देखने को मिलेगी. ‘पाथ टू प्राइड’ थीम के तहत इसे आयोजित किया गया है. 

– जूनागढ़ में करीब 3580 करोड़ रु की परियोजनाओं की आधारशिला. 13 जिलों में 270 किलोमीटर राजमार्ग के लिए मिसिंग लिंक का निर्माण और तटीय राजमार्गों में सुधार योजना.

– जूनागढ़ में दो जलापूर्ति परियोजनाओं और कृषि उत्पादों के भंडारण के गोदाम परिसर के निर्माण की आधारशिला.

– पोरबंदर में श्री कृष्ण रुक्मणी मंदिर की आधारशिला – पोरबंदर फिशरी हार्बर में सीवेज और जलापूर्ति परियोजनाओं व रखरखाव ड्रेजिंग की आधारशिला 

– गिर सोमनाथ में दो परियोजनाओं की आधारशिला. इसमें माधवाड़ में फिशिंग पोर्ट का विकास भी शामिल है. 

– राजकोट में 5860 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है. यहां इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन. 

– लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बने 1100 से अधिक आवासों का लोकार्पण 

– जलापूर्ति परियोजना ब्राह्मणी-2 बांध से नर्मदा नहर पंपिंग स्टेशन तक मोरबी-बल्क पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन.

– राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के राजकोट-गोंडल-जेतपुर खंड के मौजूदा फोर लेन को छह लेन बनाने की आधारशिला

– मोरबी, राजकोट, बोटाद, जामनगर और कच्छ में विभिन्न स्थानों पर लगभग 2950 करोड़ रुपये के जीआईडीसी औद्योगिक एस्टेट की आधारशिला.

– केवड़िया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ द्वीपक्षीय बैठक. केवड़िया के अलावा प्रधानमंत्री मोदी व्यारा, तापी में 1970 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here