गुजरात: पीएम मोदी ने किया बनास डेयरी के नए प्लांट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में बनास डेयरी के नए प्लांट का उद्घाटन किया. अब बाद शाम को वह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) से जुड़े प्रोग्राम का भी हिस्सा बनेंगे. बनासकंठा में नया डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया गया है. यह कार्यक्रम बनासकांठा के दियोदार में हो रहा है. यहां पीएम मोदी ने आलू प्रोसेसिंग यूनिट का भी उद्घाटन किया.

बनास डेयरी भारत की सबसे बड़ी डेयरी है। अब यहीं दूसरी डेयरी भी स्थापित की गई है। 151 शाखाओं में बने बनास डेयरी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन 19 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इस प्लांट के शुरू होते ही बनास डेयरी की रोजाना की प्रोसेसिंग क्षमता बढ़कर एक करोड़ लीटर की हो जाएगी। इस प्लांट के शुरू होते ही बनास डेयरी की रोजाना की प्रोसेसिंग क्षमता बढ़कर एक करोड़ लीटर की हो जाएगी। बनासकांठा जिला देश का पहला ऐसा जिला है, जहां पहले से एक डेयरी होने के बावूजद एक और डेयरी की जरूरत महसूस की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here