गुरमीत बने उत्‍तराखंड के नए राज्‍यपाल, पंजाब, तमिलनाडु के गवर्नर भी बदले

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति और बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं. कुछ राज्यपालों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. साथ ही उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को नए राज्यपालों की नियुक्ति के आदेश दे दिए हैं. बनवारी लाल को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है. अब तक उनके पास तमिलनाडु का प्रभार भी था, लेकिन अब बनवारी लाल पंजाब के ही राज्यपाल होंगे. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है, उनकी जगह रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

वहीं, अब तक नागालैंड के गवर्नर रहे आरएन रवि को अब तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया गया है. उनके अलावा असम के गवर्नर प्रोफेसर जगदीश मुखी को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here