बागपत में गुरमीत राम रहीम की बढ़ाई सुरक्षा

बागपत जनपद के बड़ौत में डेरा प्रेमी हत्याकांड के मद्देनजर बिनौली पुलिस ने बरनावा डेरा सच्चा सौदा आश्रम के प्रमुख राम रहीम की सुरक्षा बढ़ा दी है। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।

रोहतक की सुनारिया जेल में दुष्कर्म व हत्या के मामले में सजा काट रहा डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम बरनावा के आश्रम में 40 दिन के पैरोल पर आया हुआ है। उसके साथ हनीप्रीत व परिवार के सदस्य भी हैं। पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार को हुए डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार उर्फ राजू हत्याकांड के बाद अब बागपत व बिनौली पुलिस ने डेरा प्रमुख राम रहीम की सुरक्षा बढ़ा दी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

वहीं, संदिग्ध लगने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। इसके अतिरिक्त भीड़ को भी आश्रम के आसपास एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। इंस्पेक्टर सलीम अहमद ने बताया कि डेरा प्रेमी हत्याकांड को देखते हुए आश्रम के बाहर व आश्रम के आसपास अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here