वाराणसी: पीएमओ की टीम ने देखी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की प्रगति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंची पीएमओ की टीम ने निरीक्षण और बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। पीएमओ की टीम ने कमिश्नरी में विकास का खाका खींचा। टीम ने सिगरा में बन रहे स्पोर्ट्स स्टेडियम की प्रगति देखी और मॉडल के जरिए पूरी जानकारी ली।

परियोजनाओं से जुड़े सभी अधिकारियों से फीडबैक लिया। टीम ने कार्यों को निर्धारित समयसीमा पर पूरा करने को कहा। जुलाई में पीएम मोदी ने सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास किया था।  पीएमओ की टीम ने सिगरा स्टेडियम, राजातालाब के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नमो घाट, शहंशाहपुर बायो सीएनजी प्लांट, रामनगर स्थित पराग डेयरी परिसर में बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया।

इसके अलावा निगम के वित्त, शहरी योजनाएं, स्वास्थ्य, पोषण, सैनिटेशन, वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में बैठक की। एनएचएआई के फोर और सिक्सलेन प्रोजेक्ट व रोपवे के कार्य को समय से पूरा कराने को कहा। स्मार्ट सिटी से पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से बन रहे स्टेडियम की कार्य प्रगति पीएमओ टीम ने देखी।

मार्च 2022 तक पहले चरण के कार्य को पूरा करने, दूसरे और तीसरे चरण के काम को शुरू करने केे निर्देश दिए। टीम ने राजातालाब गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के काम को समय पर पूरा करने को कहा। यहां 25 एकड़ में तैयार होने वाले स्टेडियम के लिए राज्य सरकार से 95 करोड़ रुपये की जारी कर चुकी है।

यहां जमीन की खरीद काम किया जा रहा है।  शहंशापुर में करीब नौ एकड़ बने बायोगैस प्लांट के गैस उत्पादन और गोबर की उपलब्धता के बारे में नगर आयुक्त प्रणय सिंह से जानकारी ली। प्लांट को क्षमता अनुसार चलाने के निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश सहित सभी अधिकारी शामिल रहे। 

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि पीएमओ की टीम के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां जो परियोजनाएं चल रही हैं। उनकी कार्य प्रगति आदि की जानकारी ली। इसके अलावा निर्धारित अवधि में काम पूरा करने का निर्देश दिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here