केरल में हमास नेता खालिद मशाल ने की वर्चुअल रैली, बुलडोजर हिंदुत्व को उखाड़ फेंको के लगे नारे

केरल के मलप्पुरम से एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। आतंकवादी संगठन हमास के पूर्व प्रमुख खालिद मशाल ने 27 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे सॉलिडैरिटी यूथ मूवमेंट द्वारा आयोजित एक ‘एकजुटता कार्यक्रम’ को संबोधित किया। यह समूह चरमपंथी जमात-ए-इस्लामी हिंद संगठन की युवा शाखा है। कथित तौर पर आतंकवादी नेता ने अपने संबोधन में हिंदू धर्म और ज़ायोनीवाद के विनाश का आह्वान किया। इस इवेंट का थीम ‘बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंकें था। 

खालिद ने अपने भाषण में रैली में मौजूद लोगों से हमास को बिना शर्त समर्थन देने को कहा और हिंदू विरोधी टिप्पणियां कीं। मलप्पुरम में आयोजित रैली में हिंदू विरोधी नारे लगाए गए और दर्शकों को बड़ी स्क्रीन पर खालिद मशाल के संबोधन की सराहना करते हुए सुना गया। उन्होंने उनके आह्वान का समर्थन किया और हमास के आतंकवादियों का समर्थन करने की कसम खाई। खालिद मशाल का वीडियो संबोधन लगभग 7 मिनट लंबा था, जिसके दौरान दर्शकों द्वारा ‘बुलडोज़ हिंदुत्व’ और ‘अरूट ज़ायोनिज़्म’ जैसे नारे लगाए गए। यह पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो लाइव था या यह रिकॉर्ड किया गया था।

केरल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की और इसे खतरनाक बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य के पुलिस बल और उनकी निष्क्रियता पर सवाल उठाया। नेता ने आगे कहा कि फिलिस्तीन बचाओ की आड़ में वे हमास, एक आतंकवादी संगठन और उसके नेताओं को ‘योद्धाओं’ के रूप में महिमामंडित कर रहे हैं। यह अस्वीकार्य है! उन्होंने अपनी टिप्पणी में गृह मंत्री के कार्यालय को भी टैग किया और मामले में हस्तक्षेप और जांच की मांग की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here