हरिद्वार: दो साल से बंद बीएसएनएल भवन में मिला नर कंकाल

उत्तरी हरिद्वार स्थित खड़खड़ी में पिछले दो साल से बंद पड़े बीएसएनएल के भवन की सफाई के दौरान परिसर में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि नर कंकाल करीब एक से डेढ़ साल पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों से लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है। 

पुलिस के मुताबिक, खड़खड़ी क्षेत्र में बीएसएनएल का एक भवन है। सोमवार की देर शाम कर्मचारियों ने भवन को सफाई के लिए खोला। जैसे गेट खोलकर अंदर पहुंचे तो परिसर में उगी झाड़ियों के बीच एक नर कंकाल दिखाई दिया। कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमाईं मौके पर पहुंचे। कंकाल को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। कर्मचारियों से जानकारी लेने पर पता चला कि दो साल से भवन पूरी तरह बंद पड़ा था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि कंकाल किसका है इसकी जांच की जा रही है। 

स्थिति नहीं हो पाई साफ 
कंकाल किसी पुरुष या फिर महिला का है, ये स्थिति भी अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ये भी मानकर चल रही है कि ठंड के दौरान मरने वाले किसी भिखारी या अन्य व्यक्ति का भी हो सकता है। साथ ही दो साल पहले तक भवन की देखरेख करने वाले दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here