यूपी: बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की शूटिंग में हंगामा

कर्नलगंज में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की फिल्म की शूटिंग के दौरान सोमवार को हंगामा हो गया। प्रतियोगी छात्र बालाजी ने स्कूटर से टक्कर लगने पर मारपीट का आरोप लगाया। उधर प्रोडक्शन मैनेजर ने भी शूटिंग में व्यवधान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है। अल्लापुर निवासी शशांक श्रीवास्तव एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें राजपाल यादव अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता व अन्य क्रू मेंबर सोमवार दोपहर एक बजे के करीब बैंक रोड चौराहे पर पहुंचे। जिस सीन को शूट किया जाना था, उसमें अभिनेता को एक स्कूटर चलाना था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चलाने के दौरान ही क्लच वायर टूट गया, जिससे स्कूटर अनियंत्रित हो कर पास ही खड़े एक ई रिक्शे से जा टकराया। इससे बगल में खड़े प्रतियोगी छात्र बालाजी को भी चोट आई। इसी बात को लेकर हंगामा हो गया। बालाजी का आरोप है कि स्कूटर टकराने पर राजपाल यादव ने गालीगलौज की और उनके बाउंसरों ने उसे पीट दिया। 

सूचना पर कर्नलगंज पुलिस पहुंची और स्कूटर को थाने ले गई। उधर, मौके पर जुटे छात्रों ने साथी के समर्थन में यह मांग रखी कि अभिनेता खुद माफी मांगें। इंकार करने पर थाने पहुंचकर तहरीर दी। उधर, प्रोडक्शन मैनेजर शशांक की ओर से भी थाने में तहरीर दी गई। इसमें बताया गया कि कुछ लोग मना करने पर भी शूटिंग में व्यवधान डाल रहे थे।

शूटिंग के दौरान मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे थे। मना करने पर अभद्रता की। मामले में इंस्पेक्टर कर्नलगंज राममोहन राय ने बताया कि अभिनेता व क्रू से बात की गई, तो उन्होंने आरोपों को गलत बताया। कहा कि वह छात्र को जानते तक नहीं हैं, ऐसे में विवाद का सवाल ही नहीं उठता। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here