हरियाणा ग्रुप सी नौकरियां:अब 12वीं पास पा सकेंगे नौकरी, हरियाणा में ग्रुप-सी की भर्तियों को लेकर बड़ा बदलाव

हरियाणा सरकार ने ग्रुप-C भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता में संशोधन किया है। अब ग्रुप-C की भर्ती के लिए 12वीं पास होना जरूरी कर दिया गया है। सरकार की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों व विभागाध्यक्षों को अपने अपने विभाग की ग्रुप-सी की भर्ती लिए संशोधित योग्यता को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने को कहा गया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस आशय के ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

स्किल संबंधित पदों पर फंसा पेंच

सरकार के इस नए फैसले से HSSC के 3200 पदों पर पेंच फंस गया है। ये स्किल संबंधित पद हैं। इनमें कुक, नाई, धोबी, लांगरी, विसरा कटर पदों को शामिल किया गया है। सबसे अहम बात यह है कि इन पदों के लिए अभी तक पढ़ना-लिखना जानने के साथ संबंधित कार्य का अनुभव ही योग्यता माना जाता था।

पॉलिटेक्निक व आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से सरकार के इस नए फैसले को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही इस मामले में भी सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। सरकार के नए आदेशों में ग्रुप-सी के लिए 12वीं पास या 10वीं प्लस पॉलिटेक्निक व आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here