पुंछ आतंकी हमला: राजोरी-पुंछ में हाई अलर्ट, घटनास्थल पर पहुंचे डीजीपी और सैन्य अफसर

पुंछ में सैन्य वाहन पर हमला करने में छह से सात आतंकियों के शामिल होने का शक है। इनकी तलाश में शुक्रवार को सेना तथा पुलिस ने 12 किलोमीटर के दायरे में फैले भाटादूड़ियां जंगल को घेर रखा है। खोजी कुत्ते, ड्रोन तथा हेलिकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। राजोरी के जंगलों को भी खंगाला जा रहा है।

इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने पुंछ पहुंचकर सुबूत जुटाए हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह तथा एडीजीपी मुकेश सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उधर, घटना के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे दो जिलों राजोरी व पुंछ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

जम्मू-पुंछ हाईवे पर भिंबर गली से पुंछ तक यातायात रोक दिया गया है। बम निरोधक दस्ता तथा एसओजी की टीम भी जांच में जुटी है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को दो समूहों में छह से सात आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली है।

इससे पहले पुंछ के भाटादूड़ियां में वीरवार को शहीद हुए जवानों को राजोरी के अल्फा टीसीपी स्थित सैन्य अस्पताल में श्रद्धांजलि देकर उनके पार्थिव शरीर पैतृक गांवों को भेजे गए। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एडीजीपी मुकेश सिंह, डीआईजी पुलिस डॉ. हसीब मुगल, एसएसपी अमृतपाल सिंह, उपायुक्त विकास कुंडल ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इसके बाद इनके पार्थिव शरीर जम्मू के लिए रवाना किए गए। सैन्य वाहन पर आतंकी हमले में शहीद हुए हवलदार मंदीप सिंह निवासी चाणकोइयां काकन, तहसील पायक जिला लुधियाना (पंजाब), लांसनायक कुलवंत सिंह निवासी गांव चारिक, जिला मोगा (पंजाब), सिपाही हरकिशन सिंह निवासी तलवंडी बार्थ, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर (पंजाब) के शव को घर के लिए रवाना किया गया। 

इसके अलावा सिपाही सेवक सिंह निवासी गांव बाघा, तहसील तलवंडी साबो, जिला बठिंडा (पंजाब) और लांसनायक देबाशीष निवासी अलगुम सामिल खंडायत, तहसील सत्यबाड़ी, जिला पुरी (ओडिशा) के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उनके पैतृक निवास स्थानों के लिए विदा किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here