सोनीपत हाईवे पर खाना खा रहे दिल्ली के व्यापारी की कार से लाखो की चोरी

सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर बहालगढ़ स्थित फौजी ढाबे पर खाने रुके दिल्ली के कॉस्मेटिक व सौंदर्य उपकरण व्यापारी की कार का शीशा तोडक़र चोर दो लाख रुपये व लैपटॉप चोरी कर ले गए। खाना खाकर बाहर आने के बाद व्यापारी को चोरी का पता लगा। जिस पर पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वह पंजाब के लुधियाना में मशीन देकर अपनी कार से वापस दिल्ली लौट रहे थे। पुलिस टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

कॉस्मेटिक व सौंदर्य उपकरण का व्यापार करते हैं दिल्ली निवासी वरुण
दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर स्थित गली नंबर 9 निवासी वरुण ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में कॉस्मेटिक व सौंदर्य उपकरण का व्यापार करते हैं। वह 17 मार्च को अपने दो कर्मियों मूलरूप से बिहार के वैशाली सेक्टर-4 निवासी नंदन कुमार और बिहार के बेगूसराय गांव पीठ कविया निवासी बम बम मांझी के साथ कार में दिल्ली से लुधियाना में डॉ.छतर सिंह की ब्यूटी मशीन ठीक करने और एक नई मशीन देने के लिए गए थे। वहां मशीन देकर वह लुधियाना से दिल्ली आ रहे थे।

दो कर्मियों के साथ पंजाब के लुधियाना में मशीन देकर वापस दिल्ली लौट रहे थे व्यापारी
रात करीब साढ़े नौ बजे वह बहालगढ़ के पास खाना खाने के लिए फौजी ढाबा पर रुक गए थे। रात को करीब 10 बजे वह अपनी कार के पास आए तो चालक साइड का पिछली खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। कार खोलकर देखी तो पिछले डेस्क बोर्ड पर रखा बैग नहीं मिला। बैग में डॉ. छतर सिंह द्वारा दिए गए 2 लाख रुपये व लैपटॉप, पासपोर्ट तथा हिसाब-किताब की डायरी थी। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि जल्द चोरों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रतिक्रिया
दिल्ली के व्यापारी ने चोरी की शिकायत दी थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है। चोरों का पता लगाकर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here