हरियाणा : करनाल में रोडवेज ड्राइवर से मारपीट

हरियाणा के करनाल में पुराने बस स्टैंड पर रोडवेज बस ड्राइवर पर ITI के छात्रों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। चालक ने दरवाजे पर लटकने से मना किया था। वहीं मौके पर 2 छात्रों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कुछ ITI के छात्र करनाल से डांड रोड जाने वाली बस की खिड़की पर लटके हुए थे। जिसके चलते बस के ड्राइवर मेहर सिंह ने उन्हें चढ़ने से माना किया और छात्र के गांव सीता माई में भी सरपंच को उसकी शिकायत की थी। जिसको लेकर आज छात्रों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी।


बुधवार दोपहर को जब बस का ड्राइवर बस को करनाल डांड काउंटर पर लगाने के लिए जा रहा था जैसे ही उसने बस की खिड़की खोली तो पीछे से 10 से 15 छात्रों ने उस पर हमला कर दिया। हमला होते देख अन्य बसों के चालक व परिचालक मौके पर पहुंचे तो सभी छात्र मौके से फरार हो गए। दो छात्रा को वहां पर मौजूद रोडवेज के स्टाफ ने पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।


बस स्टैंड चौकी के जांच अधिकारी राममेहर ने बताया कि पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ड्राइवर मेहर सिंह की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here