चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ होनेवाले बच्चों को आर्थिक मदद की घोषणा की है. घोषणा के मुताबिक, अनाथ हुए बच्चों को प्रतिमाह 2500 रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. साथ ही अन्य खर्च के लिए प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये भी दिये जायेंगे.

https://twitter.com/ANI/status/1398652086821158913?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1398652086821158913%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fstate%2Fharyana%2Fchildren-orphaned-in-corona-infection-will-get-rs-2500-per-month-and-rs-12-thousand-per-year-manohar-lal-khattar-ksl

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि ''कोविड संक्रमण के कारण जो बच्चे अनाथ हो गये हैं, उन बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की गयी है. बच्चे जिन परिवारों में रहेंगे, उन्हें 18 वर्ष तक 2,500 रुपये प्रति माह दिये जायेंगे और पढ़ाई समेत अन्य खर्चों के लिए 12,000 रुपये हर साल दिये जायेंगे.