हरियाणा के करनाल जिले में एक महीने बाद चौथा ऐसा रविवार आया है, जब सभी सत्संग भवनों में वैक्सीनेशन पहुंची है। इससे श्रद्धालुओं को भी वैक्सीन लगवाने में सहूलियत होगी। इससे पहले गए तीन रविवारों को वैक्सीन कम होने के कारण सत्संग भवनों व मंदिरों में शिविर लगाना संभव नहीं था।

इसी कारण 20 जून को 1910, 27 को 754, 4 जुलाई को 1117 और 11 जुलाई को मात्र 1121 लोगों को ही वैक्सीन लगी थी। इस बार ये आंकड़ा काफी ज्यादा होने की संभावना है। सिविल अस्पताल, पीएचसी सिटी डीआईएसपी, रविदास मंदिर, सेक्टर-1& डीआईएसपी, निर्मल कुटिया में शिविर लगा है।

सेक्टर-6 डीआईएसपी, पृथ्वी विहार, राधा स्वामी सत्संग भवन जेल रोड, निरंकारी भवन करनाल, राधा स्वामी सत्संग घर कंबोपुरा, राधा स्वामी सत्संग भवन नजदीक नूर महल, कर्णेश्वर मंदिर सेक्टर-7, असंध सीएचसी, राधा स्वामी सत्संग भवन असंध, एससी रत्तक, एससी चोचड़ा में भी डोज लगेगी।

विलेज उपलानी, जबला, एससी बारी, एससी मूंड, अलवाला, चोर कारसा, राधा स्वामी सत्संग भवन घरौंडा, गुदा, राधा स्वामी सत्संग भवन घघसीना, राधा स्वामी सत्संग भवन मूनक, राधा स्वामी सत्संग भवन बरसत, राधा स्वामी सत्संग भवन कुटेल, चौरा पीएचसी, पनोरी, अरैनपुरा में वैक्सीन लगवा सकते हैं।

राधा स्वामी सत्संग भवन निगदू, राधा स्वामी सत्संग भवन नीलोखेड़ी, आंजणथली, सगा पीएचसी, राधा स्वामी सत्संग भवन तरावड़ी, राधा स्वामी सत्संग भवन निसिंग, शिव मंदिर ओंगद, जुलाना विरान, गढ़ ब्रास, सिगरा गांव, बरोटा पीएचसी, दादूपुर, राधा स्वामी सत्संग भवन जुंडला, गांव कटलाहड़ी में वैक्सीनेशन शिविर चल रहा है।