हाथरस कांड: पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट का विरोध, प्रियंका बोलीं- धमकाना बंद कीजिए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार पर हाथरस पीड़िता के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट से जुड़ी खबरों पर नाराजगी जताई है और कहा है कि पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही है कि उनका नार्को टेस्ट होगा, देश को ये व्यवहार मंजूर नहीं है. 
 
हाथरस कांड पर शुरू से ही यूपी की योगी सरकार पर हमलावर रही प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा कि –

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी यूपी सरकार के इस कदम का विरोध किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि-

बता दें कि हाथरस कांड में यूपी सरकार ने आरोपियों के साथ -साथ पीड़ित पक्ष का भी पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करवाने का फैसला किया है. यूपी सरकार का दावा है कि इससे स्थिति स्पष्ट होगी और सच्चाई सामने आएगी. इसके अलावा इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम का भी पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट किया जाएगा. यूपी सरकार ने केस की जांच कर रही एसआईटी की पहली रिपोर्ट मिलने के बाद ये फैसला किया है. 

सरकार चाहती है कि इस घटना के जो चश्मदीद हैं, उनका नारको या पॉलीग्राफ टेस्ट कराकर बयानों की सच्चाई परखी जाए. एसआईटी ने यह सिफारिश सरकार से की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here