सत्येंद्र जैन की जेल में धार्मिक उपवास के अनुसार खाना मिलने वाली मांग पर सुनवाई टली

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को उनके धार्मिक उपवास के अनुसार खाना देने की मांग वाली याचिका पर आज फैसला आएगा. सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में क्या खाना दिया जाएगा और क्या नहीं, इस पर अदालत अपना फैसला सुनाएगी, जिसके लिए तिहाड़ जेल प्रशासन और सत्येंद्र जैन की ओर से लंबी बहस चली. इससे पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया. सुनावई के दौरान सत्येंद्र जैन ने कोर्ट से कहा कि जेल में उन्हें 16 और 17 नवंबर को फल और सलाद नहीं दिया गया, उन्हें ड्राई फ्रूट्स भी नहीं दिया जाता. इस पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने नहीं बताया कि वह व्रत पर हैं.

दरअसल, कोर्ट में सत्येंद्र जैन के वकील ने गुरुवार की सुनवाई में कहा कि अन्न को तब खाता हूं, जब मंदिर से वापस आता हूं, लेकिन अभी मैं अन्न नहीं खा रहा हूं. इस देश में किसी भी व्यक्ति से यह नहीं कहा जा सकता है कि उसको अपने धर्म का किस तरह से पालन करना चाहिए, किसी को अपने धर्म के पालन करने से कोई नहीं रोक सकता है. जैन के वकील ने कहा कि इतने सारे वीडियो बाहर आए हैं. एक वीडियो और जारी करके बता दें कि सत्येंद्र जैन जेल में खुद खरीद कर धार्मिक उपवास का खाना खा रहे हैं. जेल अथॉरिटी उनको धार्मिक उपवास का खाना नहीं दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here