सूरत के ONGC प्लांट में 3 धमाके होने के बाद लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

सूरत।  गुजरात के सूरत से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीती रात तकरीबन 3 बजे ओएनजीसी गैस प्लांट में भीषण आग लग गई। आस पास के गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि ओएनजीसी गैस प्लांट में धमाका इतनी तेज था कि धमाके के वक्त उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगी थी। फिलहाल अभी तक इस गैस प्लांट धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। जिले के तहसीलदार और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। 

गुजरात के सूरत में स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के हजिरा गैस प्रोसेसिंग प्लांट में बुधवार देर रात आग लग गई। अब आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी की जान नहीं गई है और न ही कोई व्यक्ति घायल हुआ है। यह जानकारी ओएनजीसी ने दी है। वहीं सूरत के जिलाधिकारी डॉ. धवल पटेल ने कहा, ‘लगभग तीन बजे ओएनजीसी हजीरा प्लांट में लगातार तीन धमाके हुए, जिससे आग लग गई। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ओएनजीसी के अधिकारी गैस सिस्टम को डिप्रेशराइजिंग (अंदर बने गैस के दवाब को बाहर निकालने) करने का काम कर रहे हैं।’ बता दें कि देर रात आग लगने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। संयंत्र में आग लगने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में दो जगहों पर आग की भीषण लपटें उठती हुई साफ दिखाई दे रही थीं। वीडियो नजदीक में ही बने पुल से गुजरते समय अज्ञात शख्स ने शूट किया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here