हैलो ! मैं तीरथ बोल रहा हूं, दवाएं समय पर मिल रही हैं क्या..जानिए सीएम ने ऐसा क्यों बोला

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पेशेंट से बात की। सीएचसी नौगांव के अंतर्गत नगर पंचायत नौगांव के वार्ड नंबर 6 निवासी रमीन बाल से सीएम से फोन पर बात की। उन्होंने कोविड पेशेंट से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा दवाइयों एवं चिकित्सकों द्वारा देख रेख की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर उन्होंने पाया है कि होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों को समय से दवाई तथा उनका रूटीन चेकअप किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ पहली बार शनिवार को यमुनाघाटी क्षेत्र में पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने बड़कोट जीएमवीएन में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर यहां भर्ती कोविड मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। जिसके बाद सीएम जानकीचट्टी के बीफ गांव में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के यहां सांत्वना देने पहुंचे। सुबह करीब पौने 11 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से बड़कोट हेलीपैड पर उतरे। जिसके बाद वह सीधे बड़कोट के दोबाटा में स्थित जीएमवीएन में बने कोविड केयर सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने सेंटर का निरीक्षण किया तथा यहां भर्ती दो कोविड पेशेंट का हालचाल जाना। सीएम ने कहा कि दोनों मरीजों से बातचीत में लगा है कि यहां उनकी अच्छी देखभाल की जा रही है। सीएम ने चिकित्सालय की समस्याओं का संज्ञान लिया।

कहा कि त्वरित गति से समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सरकार द्वारा जिलों में चिकित्सक भेजे गए हैं और जो कमी रह गई है उसका जल्द निस्तारण किया जा रहा है। सरकार द्वारा कोरना की तीसरी वेब की भी तैयारी की जा रही है, अभी जिला मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं और अब सीएचसी सेंटरों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है। साथ ही बच्चों के उपचार के लिए आसपास के होटल भी कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे, जिससे बच्चों की देखभाल के लिए उनके अभिभावक भी वहां रह सके। उन्होंने कहा है कि उत्तरकाशी जिले में कोविड रिकवरी रेट बहुत बढ़िया है और यहां पर लोग कोविड से जल्दी-जल्दी जीत रहे हैं। इस मौके पर बीट प्रभारी मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, बड़कोट एसडीएम चतर सिंह चौहान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, प्रताप रावत सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here