हीरो मोटोकॉर्प ने डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी स्कूटर लॉन्च करने का एलान किया

दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने गुरुवार को Destini 125 XTEC (डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी) स्कूटर लॉन्च करने का एलान किया। कंपनी ने Hero Destini 125 XTEC की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 79,990 रुपये रखी है। नया आकर्षक हीरो डेस्टिनी 125 ‘एक्सटीईसी’ कई नए डिजाइन और थीम एलिमेंट्स के साथ आता है, जो इसके लुक और अपील में इजाफा करता है। जैसे कि नए एलईडी हेडलैंप, नए क्रोम हिंट के साथ आकर्षक रेट्रो डिजाइन। इसके अलावा स्कूटर को नया नेक्सस ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। 

फीचर्स
हीरो की i3S टेक्नोलॉजी, (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम), फ्रंट यूएसबी चार्जर, कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ न्यू डिजी एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और सीट बैकरेस्ट जैसे एडवांस्ड फीचर्स और ज्यादा आराम पहुंचाते हैं और राइडिंग एक्सपीरियंस में इजाफा करते हैं। 

वैरिएंट और कीमत
Hero Destini 125 देश भर में सभी अधिकृत हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर दो ट्रिम्स में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। जहां स्टैंडर्ड वेरिएंट 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। वहीं Destini 125 XTEC की कीमत 79,990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here